Best Love Quotes in Hindi ❤️ | Pyar Bhari Shayari

बेस्ट प्यार भरी शायरी हिंदी में ❤️

प्यार एक खूबसूरत एहसास है जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल होता है। अगर आप Best Love Quotes in Hindi, Romantic Two Liner Shayari, या Heart Touching Pyar Bhari Quotes की तलाश में हैं, तो आप सही जगह पर हैं। यहाँ आपको इश्क़ और मोहब्बत की बेहतरीन शायरी मिलेगी, जो आपके दिल की गहराइयों को छू जाएगी।

चाहे आप अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हों या अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस कराना चाहते हों, ये Two Line Love Quotes और Best Romantic Shayari in Hindi आपके जज्बातों को खूबसूरती से पेश करेंगी। Beautiful Ishq Shayari और Heart Touching Love Quotes से अपने प्रियजन को खास महसूस कराएं।

अगर आपको Pyar Bhari Shayari, Sweet Love Quotes, या Romantic Love Status पसंद हैं, तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें और अपने प्यार को शब्दों में सजाएं। 


 

बेस्ट लव शायरी हिंदी में ❤️

कुछ इतना खास लाऊंगा ।
प्यार के लम्हे हजार लाऊंगा।।

खत्म ना हो पाएगा बढ़ता ही जाएगा ।
प्यार की बातों में प्यार अपार लाऊंगा ।।

वो इंतजार था कई सालों से तूमको ।
वो प्यारा प्यार मैं इस बार लाऊंगा ।।

कुछ नही रहेगा मांगने को बाक़ी ।
तेरे लिए सपनो वाला वो संसार लाऊंगा ।।

-किशोर चौहान

दिल को छू लेने वाली इश्क शायरी

सफ़र शहर सब धुंआ लगे
कुछ इश्क ऐसा हुआ लगें ।

मिलने और बिछड़ने की बाते है
याद भी उसका छुआ लगे ।

क्या है इश्क़ कोई प्यारा खेल
बदकिस्मत वालो को जुआ लगें ।

फिर भी लिखेंगे तारीफ़ उसकी
खुदा उसको नज़र ना लगें ।

-किशोर चौहान




सर्वश्रेष्ठ 20 प्रेम उद्धरण

रोमांटिक प्रेम शायरी

फिक्र करती है मेरी मुझ पर गुस्सा हर बार आता है
मैं देखता हूं उसे जी भर कर मुझे प्यार हर बार आता है

हमने आँखे बंद की उसे ना देखे और ज्यादा
वो प्यारा है इतना बंद आखों में भी बार बार आता है

-किशोर चौहान

जब भी प्यार की बात होती है

मेरे प्यार से प्यारों में जब प्यारी बात आती है
कौन है इतना प्यारा तब तुम्हारी बात आती है

-किशोर चौहान


प्यारी नज़र और मोहब्बत भरी बातें

आँखों मे भर लिया है सब सारा
क्या लिखे तारीफ़ है सब प्यारा ।

वो पानी ,वो हवाए और तुम
कितना अच्छा हैं सब नज़ारा ।

प्यारी से नजरें हमें डूबा दे तो अच्छा
हमे नहीं अच्छा लगता किनारा ।

-किशोर चौहान


प्यारी सी लव शायरी

नोक जोक क्या प्यार है उसका
कितना अच्छा घरबार है उसका
हम खोए रहते है प्यार में उसके
कुछ इतना प्यारा संसार है उसका

-किशोर चौहान
 

मेरा इश्क

मेरा प्रेम, मेरा इश्क,
मेरा ख़्वाब ,है वो

उसके रहने से रहती है प्रेम खुशबू
प्रेम में प्यार गुलाब 🌹 है वो 


-किशोर चौहान

प्रेम के जज़्बात और मोहब्बत की बातें

प्रेम की आँखों से जुडिए
प्रेम की बातों से जुडिए

जो देते है प्यार आपकों
उनके जज्बातों से जुडिए 

-किशोर चौहान
 

सबसे खूबसूरत प्रेम शायरी

प्यार से प्यारी सूरत क्या हैं
तुम से ज्यादा खूबसूरत क्या है

मिल जाओ तुम अगर हमे
उससे ज्यादा जिंदगी में जरूरत क्या है

-किशोर चौहान

तेरे लिए एक गीत मोहब्बत भरा

तेरे लिए एक गीत रचा है तुम प्यार से पढ़ लेना
तेरे साथ जो साथ रचा मेरे तुम साथ ये गढ़ लेना

-किशोर चौहान

दर्द भरी प्रेम शायरी 💔

दुःख थे, पर ग़म न था तेरे जैसा सनम न था
सच्चे वादे सब झूठे थे ,प्यार धोखे से कम न था

-किशोर चौहान

तुमसे ज़्यादा ख़ूबसूरत क्या है

प्यारी है वो प्यारा मन है वो
अंधेरी रात में पूनम है वो

-किशोर चौहान

जिंदगी में खुशी और प्यार की रोशनी

आएगी तुम्हारी ज़िन्दगी में गमों को कम कर देगी वो
ज़िन्दगी की अंधेरी अमावस को पूनम कर देगी वो
कुछ नही रह पाएगा बाकी प्यार में
जो कुछ सोचा ,सुना जाता है सब कर देगी वो

-किशोर चौहान

दिव्य प्रेम शायरी ❤️

प्रेम परमेश्वर स्वरूप मिला
कितना सब कुछ खूब मिला
ज़िन्दगी में सौभाग्य है मेरा
प्रेम कितना अनुरूप मिला

-किशोर चौहान


सच्ची मोहब्बत शायरी 

कौन करता है सच्चा इश्क जमाने मे आज
यहाँ कहा अब, किसमे वो नादानी होती है ।

करते है लोग सच्चा प्यार उम्र बीत जाने बाद भी
आज का प्यार नही, बस उम्र की जवानी होती है

-किशोर चौहान

प्यार का इज़हार करें ❤️ | अपनी फीलिंग्स को शायरी के ज़रिए शेयर करें!

प्यार एक खूबसूरत एहसास है जिसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं होता। अगर आप भी अपने दिल की बात अपने खास किसी को कहना चाहते हैं, तो ये Romantic Love Shayari और Heart Touching Pyar Bhari Quotes आपके जज्बातों को बयां करने का सबसे बेहतरीन तरीका हैं।

अपनी मोहब्बत को और भी खास बनाने के लिए इन शायरियों को अपने पार्टनर, लवर्स, या किसी खास इंसान के साथ शेयर करें। जब आप अपने प्यार को खूबसूरत अल्फ़ाज़ों में पिरोकर पेश करते हैं, तो वो पल और भी यादगार बन जाता है।

💕 तो देर मत करें! अपनी फीलिंग्स को खुलकर जाहिर करें और कमेंट में बताएं कि आपको कौन सी शायरी सबसे ज्यादा पसंद आई। 😊💖

बेहतरीन शायरी, कविताएं, ग़ज़लें और शुभकामनाएं पढ़ें!

कॉपीराइट नोटिस 📜

इस पोस्ट में मौजूद सभी शायरी, कोट्स और कंटेंट लेखक के मौलिक विचार हैं और कॉपीराइट सुरक्षा के अंतर्गत आते हैं। बिना अनुमति या क्रेडिट दिए इस सामग्री का कहीं भी पुनःप्रकाशन, कॉपी या इस्तेमाल करना सख्त मना है।

अगर आप इस शायरी या कोट्स को शेयर करना चाहते हैं, तो कृपया स्रोत का उल्लेख करें या लेखक को क्रेडिट दें। यह कंटेंट केवल पर्सनल और नॉन-कमर्शियल यूज़ के लिए है।
आपका सहयोग और सम्मान हमारे लेखन को सराहनीय बनाता है। धन्यवाद!😊
🙏🏻

© All Rights Reserved | Shabdsahity

No comments

Powered by Blogger.